Breakup shayari in hindi- अलफाज़ों में सिमटा दर्द

Updated On:
breakup shayari in english

Introduction

यहां हमने कुछ बेहतरीन breakup shayari in hindi दी हैं जो आपके दिल के दर्द को बयां करने में मदद करती हैं।

इस दर्द को शब्दों में व्यक्त करना कठिन हो सकता है,लेकिन हिंदी ब्रेकअप शायरी इसमें सहारा बनती है।अलफाज़ों में सिमटा दर्द, यही है हिंदी ब्रेकअप शायरी की खासियत। यह एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने भावनाओं को साझा करते हैं, बिना किसी से बोले।

इन शायरी की कहानियाँ हमें यह बताती हैं कि प्रेम में होने वाले दुःख को कैसे अपनाया जाता है और उससे कैसे बचा जाता है। ये शब्द वो अहसास दिलाते हैं जो अक्सर हमारे दिल में छिपा रहता है, लेकिन हम उसे व्यक्त नहीं कर पाते।

ब्रेकअप शायरी में छुपा हुआ रोमांस, दुःख, और आशा का संगम है। यहाँ कुछ ऐसी रंगीन ब्रेकअप शायरी है जो आपके दिल की बातें कहती हैं:

sad breakup shayari

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!

बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की
बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले
दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले
दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले

रिश्ते भी आजकल दिलों के नहीं,
जरूरत के रह गए हैं

bewafa heart touching breakup shayari

आशिकी में हार कर,
अब कितने सितम सहें
शहर तो छोड़ दिया,
अब क्या जीना छोड़ दें

तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं,
कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है..
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है..

heart touching breakup shayari

किसी को फूलों में ना बसाओ.
फूलों में सिर्फ सपने बसते है.
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ.
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है..

जो सबका साथ देता है,
अक्सर वही सबसे अकेला रह जाता है…!

bewafa heart touching breakup shayari

वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया…!

कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है…!

अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते…!

breakup shayari hindi

किसी को क्या बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी से दूर है हम…!

जो मेरे बिना खुश है,
तो फिर मैं उसे क्यों याद करू…!

याद रखना मेरी जान,
याद आऊंगा मगर वापस नहीं…!

sad breakup shayari

तुम्हारा सफर खत्म हो गया साहेब,
तुम्हारी रानी किसी और की दिवानी हो गई…!

मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद से ज्यादा दर्द देती है…!

breakup shayari hindi

यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है।

जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।

breakup shayari in hindi

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।

breakup shayari

तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।

हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।

love breakup shayari

दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है।

काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।

दुख का समा मुझे घेर लेता है,
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा।

love breakup shayari

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।

जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।

breakup shayari english

प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।

2 line breakup shayari

रोया नहीं रुलाया गया हूँ
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ।

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी।

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है।

मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा।

वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना।

2 line breakup shayari

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।

जो नजर से गुजर जाते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाते है।

कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाते हैं।

मेरे दिल का हाल जो जान ले,
मुझे उस नजर की तलाश है।

Conclusion:

हिंदी ब्रेकअप शायरी एक सांगीतिक भाषा है जो हमें एक-दूसरे से जुड़ने में मदद करती है और हमें यह याद दिलाती है कि हम अकेले नहीं हैं ।हिंदी में इन मधुर ब्रेकअप शायरी के साथ अपने दिल को अपना दर्द गाने दें।

Manjeet Choudhary

Manjeet Choudhary – एक Passionate Blogger और SEO Expert, जो Digital World में बेहतर Visibility और High Ranking हासिल करने में माहिर हैं। 5+ साल के अनुभव के साथ, मैं Creative Content और Smart SEO Strategies से Websites को Search Engine में Shine करने में मदद करता हूं। Blogging मेरी Passion है और SEO मेरी Expertise! 🚀 अगर आप Organic Traffic, Backlink Strategies या SEO Growth चाहते हैं, तो मैं आपके लिए Best Solution ला सकता हूं! 💡📈 #SEOExpert #Blogger #DigitalGrowth

Related Post

Navratri Wishes

Navratri Wishes: माँ दुर्गा के आशीर्वाद से भेजें शुभकामनाएँ

नवरात्रि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। यह पर्व शक्ति, भक्ति और ...

|
नवरात्रि 2025

चैत्र नवरात्रि 2025: तिथि, महत्व, पूजा विधि और व्रत नियम

चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म का एक पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे पूरे भारत में बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। ...

|
best love quotes in hindi

True Love Quotes in Hindi: प्यार भरे खूबसूरत कोट्स का खास कलेक्शन

प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जो दिलों को जोड़ता है और ज़िंदगी को एक नई दिशा देता है। जब आप अपने जज़्बातों को शब्दों ...

|
2 line romantic love shayari

Love Romantic Shayari in Hindi: प्यार भरी रोमांटिक शायरी का खास संग्रह

प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जो दो दिलों को जोड़ता है और ज़िंदगी को खास बनाता है। जब प्यार का इज़हार करने के लिए ...

|